झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सोनारी में पांचवां छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन का होगा आयोजन सांसद विद्युत वरण महतो कार्यक्रम में होंगे शामिल

सोनारी में पांचवां छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन का होगा आयोजन सांसद विद्युत वरण महतो कार्यक्रम में होंगे शामिल

जमशेदपुर : अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच द्वारा रविवार 10 मार्च को सोनारी स्थित क्रिश्चियन मैदान एयरपोर्ट के सामने पांचवां छत्तीसगढ़ी महा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की जानकारी संगठन के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सोनारी स्थित संगठन कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से कलाकारों के 40 सदस्यीय टीम शहर पहुँच चुकी है । जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका ओमेश्वरी साहू, लक्ष्मी नांदरे, सांस्कृतिक लोक कला मंच तीहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिन 12 बजे से शुरू हो जायेगा । अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी समाज के विकास को आगे बढ़ाना है। इसके अलावे समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाना है  कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चेतन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी समाज को पूर्व के बिहार राज्य से वर्तमान के झारखंड राज्य में रहते 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं, इसलिए संगठन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । उन्होंने शहर में रहने वाले समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, केंद्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह लोधी, उपाध्यक्ष चेतन साहू , प्रहलाद साहू उदय साहू आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे ।