झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

रांची के टाटा आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा गया है. इससे खेल जगत में खुशी का माहौल है. बता दें कि धर्मेंद्र तिवारी झारखंड के तीसरे कोच हैं, जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

रांचीः राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. टाटा आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा गया है. गौरतलब है कि यह अवार्ड प्रशिक्षकों के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है. हालांकि इसकी घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी भी औपचारिकताएं पूरी करनी बाकी है. धर्मेंद्र तिवारी ने साल 1996 से टाटा आर्चरी अकादमी में बतौर कोच ज्वाइन किए थे और वर्तमान में मुख्य कोच की भूमिका में है.
धर्मेंद्र तिवारी साल 1980-90 के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आए थे. तीन स्वर्ण पदक इनके नाम है और लगातार कोच के रूप में आर्चरी को उन्होंने कई उपलब्धियां दी है. टाटा आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र कुमार को टाटा स्टील में ही एल 5 रैंक में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. धर्मेंद्र तिवारी झारखंड के तीसरे कोच हैं, जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया है. साल 2007 में संजीव कुमार सिंह, साल 2013 में पूर्णिमा महतो और साल 2019 के लिए धर्मेंद्र तिवारी का चयन हुआ है. धर्मेंद्र तिवारी की इस उपलब्धि पर खेल जगत में खुशी का माहौल है. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. लॉकडाउन के बीच खेल जगत में ऐसी सकारात्मक खबर खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और उनसे जुड़े उन तमाम लोगों को ऊर्जा देता है. जल्द ही इस अवार्ड को लेकर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी. फिलहाल शुभकामनाओं का दौर जारी है. झारखंड आर्चरी समेत खेल जगत के तमाम लोग धर्मेंद्र तिवारी को बधाई दे रहे हैं.