झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने अति महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है. इसके तहत राज्य के सभी जिला न्यायालय की तरफ से पूर्व में दिए गए अंतरिम आदेश की अवधि को 10 सितंबर तक बढ़ा दी गई है
रांची: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए राज्य में किए गए लॉकडाउन के कारण राज्य के सभी जिला अदालतों की कार्रवाई स्थगित की गई है. इसी कारण राज्य के सभी सिविल कोर्ट और अन्य अदालतों की तरफ से पूर्व में जारी किए गए अंतरिम आदेश को 10 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने यह निर्णय लिया है. पूर्व में राज्य के किसी भी अदालतों की तरफ से किसी भी मामले में जो अंतरिम आदेश दिए गए हैं. वह आदेश 10 सितंबर तक लागू होंगे.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने एक निर्णय लिया है. अदालत ने कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन में कोर्ट में चल रहे सिर्फ महत्वपूर्ण मामले के मद्देनजर राज्य के सभी जिला के सिविल कोर्ट और अन्य कोर्ट की तरफ से पूर्व में दिए गए अंतरिम राहत को 10 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के कारण यह आदेश दिया गया है
सम्बंधित समाचार
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन