झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वावलंबी झारखंड की महिलाओं के बीच लघु वितरण कार्यक्रम पचास महिलाओं को चौदह लाख पच्चीस हजार रूपये ऋण दिये गए

स्वावलंबी झारखंड की महिलाओं के बीच लघु वितरण कार्यक्रम पचास महिलाओं को चौदह लाख पच्चीस हजार रूपये ऋण दिये गए

जमशेदपुर । भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) से संबद्ध स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एस.जे.एम.डी.सी.) के द्वारा आज लघु ऋण वितरण कार्यक्रम सेंटर के स्थानीय कार्यालय बिष्टुपुर जमशेदपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पचास महिलाओं के बीच चौदह लाख पच्चीस हजार रूपये का लघु ऋण वितरित किया गया। आज के लघु ऋण वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के सरायकेला-खरसांवा के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल उपस्थित थे।
स्वावलंबी झारखण्ड के निदेशक एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र से सदस्य मनोज कुमार सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऋण के पैसों का उपयोग गैर व्यवसायिक कार्यों में नहीं कर इसे सही जगह व्यवसाय शुरू करने या व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगायें और स्वावलंबी बनायें। स्वावलंबी बनकर आप परिवार के साथ-साथ समाज को भी दिशा प्रदान कर सकेंगी। समाज में सूद-ब्याज के कार्य कर रहे हैं वे औसतन 60 से 120 प्रतिशत सालाना तक ब्याज वसूलते हैं। जिससे उनके जंजाल में एक बार फंसने के बाद वहां से निकल नहीं पाते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। स्वावलंबी झारखण्ड ने इस दिशा में कदम उठाते हुये महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन हेतु निम्न ब्याजदर में लघुऋण प्रकल्प की शुरूआत वर्ष 2012 में किया। उन्होंने जानकारी दी कि यदि हमारे यहां जो महिलायें लघुऋण लेती हैं और उन्हें समय पर चुकाती हैं तो भविष्य में बैंक भी उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुये उन्हें ज्यादा ऋण उपलब्ध करा सकती हैं। कार्यक्रम में स्वावलंबी झारखण्ड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि वे इन लघुऋण की राशि का उपयोग सही दिशा में यदि लगाये तो आने वाले भविष्य में वे भी एक बड़े व्यवसाय को खड़ा कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुये जमशेदपुर के कुछ प्रमुख व्यवसायी घरानों का उदाहरण भी दिया। अतिथि के रूप में उपस्थित शंभूनाथ जायसवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज समाज के विकास में महिलायें अच्छी संख्या में अपना योगदान दे रही हैं। और इसमें स्वावलंबी झारखण्ड इसमें उनका सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को छोटे से बड़े रूप में विकसित करने के लिये अपनी शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के विभाग के सह संयोजक अमित मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राजकुमार साह ने किया। कार्यक्रम में सेंटर के निदेशक बंदेशंकर सिंह, मंजू ठाकुर, राजपति देवी, जे.के.एम. राजू, जटाशंकर पांडेय, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, रविशंकर मिश्रा, अभिषेक बजाज, रामानंद लाल, अशोक सिंह, सागर राय, रौशन सिंह, कोन्ना सुजाता, राजाराम, सूर्य प्रताप सिंह राठौढ़, देवी कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।