झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लेने देर रात्रि सड़क पर निकले एडीएम लॉ एंड ऑर्डर

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह गाइडलाइन के अनुपालन का जायजा लेने देर रात्रि सड़क पर निकले एडीएम लॉ एंड ऑर्डर

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 13 मई तक घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन के अनुपालन का जिले में कड़ाई से अनुपालन का जायजा लेने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर देर रात्रि सड़क पर निकले । मौके पर कदमा और सोनारी के इंसिडेंट कमांडर चन्द्रदेव प्रसाद मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में विभिन्न थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सड़क पर दिखे लोगों से बाहर निकलने का कारण जाना तथा अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की चेतावनी देते हुए कहा कि आवश्यक काम से बाहर निकलते भी हों तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन या अन्य आवश्यक कागजात साथ रखें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन गतिविधियों की सरकार द्वारा अनुमति दी गई है, उसे आप सरकार द्वारा निर्धारित समय तक ही करें l कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें, घर पर ही रहें, घरों से नहीं निकलें l मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा सेनिटाइजर एवं साबुन-पानी से हाथों को धोतें रहें। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*=============================*
*=======================*
जिला उपायुक्त सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे प्लाज्मा डोनेशन अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों(कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके) की सहभागिता सुनिश्चित हो इस दिशा में हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्लाज्मा डोनेशन की नोडल पदाधिकारी स्मिता नागेसिया और ब्लड बैंक की टीम ने सीआईएसएफ कैम्प जादूगोडा में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके जवानों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जानकारी दी कि कैम्पस में 13 जवानों का सैम्पल प्लाज्मा डोनेशन हेतु जांच के लिए लिया गया है। सुश्री नागेसिया ने कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो चुके सीआईएसएफ जवानों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे बढ़कर प्लाज्मा का दान करें, क्योंकि वर्तमान समय में बहुत से कोविड-19 मरीजों की जीवन की आशा आपके प्लाज्मा डोनेशऩ से जुड़ी है, आपका नेक कदम किसी को जीवनदान दे सकता है।
*=============================***भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड19 के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई। 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है। देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ।

*कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, चौबीस घंटे में 4,12,262 लाख नए केस, 3980 मौतें भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड 19 के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई। 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है।
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है।
=================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने थियोलॉजिकल कॉलेज के प्राचार्य और गोस्सनर कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य तथा एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के प्रथम बिशप रहे डॉ निर्मल मिंज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा और साहित्य के संरक्षण और समृद्ध बनाने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते थे । डॉ मिंज का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है झारखण्ड उनके योगदान को सदैव स्मरण रखेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की ।*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1235 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 6974 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 133 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 270089 पॉजिटिव मामले, 60633 सक्रिय मामले, 205977 ठीक, 3479 मौतें हुई हैं*