झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा प्रधानमंत्री का महिमामंडन एवं गुणगान करने से पहले इस महामारी से निपटने के लिए झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को केंद्र से विशेष पैकेज दिलवा देते

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा प्रधानमंत्री का महिमामंडन एवं गुणगान करने से पहले इस महामारी से निपटने के लिए झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को केंद्र से विशेष पैकेज दिलवा देते वैक्सीन की समुचित व्यवस्था करवाते जीवन रक्षक दवाओं की समुचित व्यवस्था कराने में राज्य सरकार को केंद्र से सहयोग करवाते तो आज इस राज्य में करोना महामारी से लड़ने में राज सरकार कामयाब होता और जिस ऊर्जा और शक्ति के साथ राज्य सरकार और इस राज्य के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम लोगों की जीवन रक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं उन्हें केंद्र सरकार का अगर सहयोग मिला होता तो यह गति चौगुनी होती आज भारतीय जनता पार्टी के लोग इस कोरोना काल में राजनीति करना चाहते हैं जबकि यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि रघुवर दास की पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को इतनी लचर स्थिति में छोड़ा है कि आज सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर है वर्तमान सरकार सरकारी अस्पतालों की जीर्णोद्धार करने में लगी हुई है लेकिन इस संक्रमण काल में आम जनजीवन की लोगों की जीवन की रक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है श्री तिवारी ने यह भी कहा कुछ खाद्यान्न व्यापारी इस आपदा को अवसर बनाकर के लॉकडाउन को पैनिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं उसमें सोनारी टेल्को को साकची बिष्टुपुर समेत कई ऐसे किराना दुकानदार है जो खाद्यान्न को ऊंची दामों में बेचने की शिकायत पार्टी को प्राप्त हुई है और अगर वह नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ सबूत के साथ उपायुक्त के समक्ष प्रेषित कर कठोर दंड दिलवाया जाएगा इसलिए उन सभी से निवेदन है इस संक्रमण काल में इसे अवसर नहीं बनाएं और लॉकडाउन को पैनिक नहीं बनाएं