झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिल्ली एम्स ने किया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत का खंडन कहा अभी जिंदा है

दिल्ली एम्स ने किया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत का खंडन कहा अभी जिंदा है

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत की खबर सामने आई थी जिसका अब दिल्ली के एम्स अस्पताल ने खंडन किया है। एम्स के अधिकारयों ने बताया कि छोटा राजन जिंदा है और उसका इलाज जारी है। पिछले सप्ताह कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था, वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा है। देशभर में फैला कोरोना वायरस दिल्ली के कई जेलों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। 26 अप्रैल को तिहाड़ जेल की एक अधिकारी ने कोर्ट को बताया था कि उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
61 वर्षीय छोटा राजन की मौत की खबर आग की तरह फैल गई, सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा होने लगी। हालांकि बाद में एम्स के अधिकारियों ने अंडरवर्ल्ड डॉन की मौत की खबरों का खंडन करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया। अधिकारी ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी जिंदा है, इलाज के लिए वह एम्स अस्पताल में भर्ती है। आपको बता दें कि राजन के खिलाफ कम से कम 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह हत्‍या से लेकर फिरौती तक से जुड़े हैं।

*जमशेदपुर- लौहनगरवासियों के लिए राहत की बात है कि कोविड 19 के सेकेंड वेब का प्रकोप बढ़ने के सात सप्ताह के बाद पॉजिटिविटी रेट बीते मंगलवार के 48.93 प्रतिशत की तुलना में घटकर 35.95 पर पहुंच चुका है। वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़कर 78.14 प्रतिशत तक पहुंच चुका है लेकिन मात्र तीन दिन में 66 शहरवासियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।*

टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के स्वास्थ्य सलाहकार डा. राजन चौधरी ने शुक्रवार शाम टेली कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी अपने उच्चतम स्तर पर है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ दिनों में संक्रमण का स्तर कम होगा। लेकिन पिछले तीन दिनों में 181 मरीज टीएमएच में भर्ती हुए हैं यानि हर दिन 60 मरीज। वहीं, कोविड से मरने वाले दो तिहाई मरीजों की उम्र 60 से 80 वर्ष के बीच और एक तिहाई मरीजों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच है। इनमें से 90 प्रतिशत सहित 40 वर्ष से नीचे उम्र वाले मरीजों की मौत कोविड से हुई।
थर्ड वेब की युद्धस्तर पर चल रही है तैयारी डा. चौधरी ने बताया कि हम थर्ड वेब की युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं। केरला समाजम सहित टाटा स्टील तीन-चार अन्य स्थानों में भी बेड की व्यवस्था कर र hiही है क्योंकि तीसरा वेब ज्यादा संक्रमित और घातक होगा इसलिए समय रहते हम मूलभूत संरचना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए हमें केंद्र और राज्य सरकार से भी आदेश मिला है। हम संबधित स्थानों में ऑक्सीजन, दवा, डाक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 बेड के अस्पताल में कम से कम तीन से चार डाक्टरों की जरूरत पड़ती है। यदि अस्पताल छोटे होंगे तो संसाधन में ज्यादा खर्च होंगे। इसलिए हम कोविड अस्पताल के लिए मूलभूत सुविधाएं तो तैयार कर देंगे लेकिन डाक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ कहां से लाएंगे। अस्पताल चलाने के लिए यह बड़ी चुनौती है
वहीं, डा. चौधरी ने बताया कि आईसीएमआर के निर्देश काफी स्पष्ट हो चुका है कि पहले से दसवें दिन में मरीज का किस तरह से इलाज करना है। जो मरीज दस दिन होम आइसोलेशन में हैं और बीते तीन दिनों तक बुखार नहीं आया है वे भी बिना जांच किए ड्यूटी ज्वाइंन कर सकते हैं।भीड़-भाड़ में जाने पर ही डबल मास्क की जरूरत है नहीं तो एन-95, सर्जिकल मास्क के ऊपर दूसरे मास्क की जरूरत नहीं है। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने पर कपड़ा वाला दो डबल लेयर मास्क पहनना उचित होगा। क्योंकि सेकेंड वेब का संक्रमण वातावरण में फैला हुआ है। दो मास्क पहनने से यह हमारी श्वास नली तक महामारी को नहीं पहुंचने देगा। इसलिए भीड़-भाड़ में जाने से बचे और तीन फीट की दूरी बनाए रखें

*टीएमएच बना सरकारी कोविड वैक्सीन सेंटर*
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के स्वास्थ्य सलाहकार डा. राजन चौधरी

डा. चौधरी ने बताया कि टीएमएच को सरकारी कोविड वैक्सीन बना दिया गया है। जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को निशुल्क वैक्सीन दिए जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए पहले कोविन पर खुद काे रजिस्टर्ड कराना होगा। बीते गुरुवार को 83 शहरवासियों को वैक्सीन दिया गया। इसके लिए सरकार की ओर से हमें वैक्सीन मिल रहे हैं लेकिन संसाधन हमारे हैं।*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 970 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 5973 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 136 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 276062 पॉजिटिव मामले, 61177 सक्रिय मामले, 211270 ठीक, 3615 मौतें हुई हैं

*थैलेसीमिया दिवस 8 मई*

*विश्व थैलेसिमिया दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मई को मनाया जाता है। थैलेसिमिया रोग के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यह बीमारी आनुवांशिक है, रिश्तेदारी के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है। बीमारी का जन्म शिशु के साथ होता है, जो उम्र भर साथ नहीं छोड़ती। इसका सिर्फ एक समाधान है, रिश्तों में सावधानी। यह बीमारी कुछ विशेष समुदायों में है। उन समुदायों के रिवाज में ही इस बीमारी को रोक सकते हैं।
एक शोध के मुताबिक़ भारत में प्रति वर्ष लगभग 8 से 10 थैलेसिमिया रोगी जन्म लेते हैं। वर्तमान में भारत में लगभग 2,25,000 बच्चे थैलेसिमिया रोग से ग्रस्त हैं।
थैलेसिमिया रोग के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यह बीमारी आनुवांशिक है, रिश्तेदारी के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है।रोगी को बार-बार खून चढ़ाने से शरीर में लौह तत्त्व की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए रोगी को हरी पत्तेदार सब्जी, गुड़, मांस, अनार, तरबूज, चीकू कम देना चाहिए।
बोन मेरो ट्रांसप्लांट से इसका इलाज संभव है। इलाज की यह पद्धति काफ़ी महंगी है। अब वैज्ञानिक नई तकनीक पर प्रयोग कर रहे हैं, जिसका नाम स्टेम सैल थैरेपी है*

*रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट डे 8 मई*

*वर्ल्ड रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट डे अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के सिद्धांतों का एक वार्षिक उत्सव है । विश्व रेड क्रॉस रेड क्रिसेंट दिवस प्रत्येक वर्ष 8 मई को मनाया जाता है यह तिथि हेनरी डुनैंट के जन्म की सालगिरह है , वह रेड क्रॉस (ICRC) की अंतर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक और पहले नोबेल शांति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे।
इस दिन लोग रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स को जरूरतमंद लोगों की मदद करने में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि देते हैं।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को मोटे तौर पर मानवीय सिद्धांतों और मूल्यों के प्रचार सहित चार भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है, जिनमें आपदा प्रतिक्रिया, आपदा तैयारियां, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार शामिल हैं।*

*चतरा में मरीज का परिजन बनकर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे एसडीओ आरोपी ने मांगे पच्चीस हज़ार रूपये गिरफ्तार* :

कोरोना महामारी जैसी आपदा को भी कमाई का अवसर मानकर संक्रमित मरीजों और इनके परिजनों को ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले एक गिरोह का आज चतरा एसडीओ ने पर्दाफाश किया। एसडीओ मुमताज अंसारी ने नाटकीय ढंग से ग्राहक बन कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले एक माफिया को गिरफ्तार किया। आरोपी पच्चीस हजार रुपए में एक ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहा था। इसके पास से पच्चीस ऑक्सीजन से भरा हुआ और ग्यारह खाली सिलेंडर बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी सतीश कुमार सिंह कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के असनाबाद का रहने वाला है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के नंगवा मोहल्ला में समाहरणालय के आसपास एक घर को किराए पर लेकर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला एक गैंग सक्रिय है। कोरोना मरीजों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए तक में माफियाओं द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बेचा जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर एसडीओ मुमताज अंसारी और उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद अंचल अधिकारी भगीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी लव कुमार और एसआई शशि ठाकुर ग्राहक बन कर उस घर में पहुंचे। यहां सतीश कुमार सिंह ने पहले तो ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का हवाला देते हुए उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इसके बाद पदाधिकारियों को बाजार से कई गुणा अधिक मूल्य पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने को तैयार हो गया। इसके बाद सतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम ने घर की तलाशी ली तो वहां 25 भरा और 11 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार सतीश सिंह से पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पूछताछ के आधार पर इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है। पुलिस रैकेट में शामिल सभी तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी है।

*जमशेदपुर : एन आर आई दंपत्ति डॉ प्रकाश चंद्र राय अपनी पत्नी डॉ विभा राय जो लंदन में रहते है अपने निजी कार्य से जमशेदपुर आये है शहर आने के उपरांत दोनों पति पत्नि कोरोना पॉजिटिव हो गये। उपचार के उपरांत डॉ राय तो पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए । लेकिन उनकी पत्नी डॉ विभा राय की तबीयत बिगड़ने पर जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल में एडमिट करना पड़ा । उनके उचित इलाज के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता है ऐसे बुरे समय में असहाय डॉक्टर दंपत्ति को सहारे की सख्त जरूरत थी मौके पर सूचना मिलते ही मदद के लिए राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन झारखंड की प्रदेश महासचिव एवं सामाजिक संगठन सृष्टि महिला विकास सेवक समिति की अध्यक्षा रानी गुप्ता अपनी टीम के साथ मदद की पहल करते हुए सहयोग हेतु आगे आई उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लाज्मा हेतु जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक के अधिकारियों से फौरन बात किया एवं तत्काल वहां पहुंचकर आवश्यक प्लाज्मा और ब्लड उपलब्ध कराते हुए डॉक्टर दंपति को अस्पताल में जाकर उपलब्ध कराया ।इस कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की प्रदेश महासचिव एवं सामाजिक संगठन सृष्टि महिला विकास सेवक समिति की अध्यक्षा रानी गुप्ता की विशेष भूमिका रही। उनके सहयोग से जरूरतमंद दंपत्ति की मदद हुई एवं उनके बुरे वक्त में सहयोग किया। इस बाबत एन आर आई दंपत्ति जिनका जमशेदपुर में मददगार कोई नहीं है उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया। समिति की अध्यक्षा ने जमशेदपुर की आम आवाम को अनुरोध किया कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में लोगों के मदद के लिए आगे आएं और जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने में प्लाज्मा दान कर सहयोग करें ताकि पीड़ित लोगों की मदद की जा सके और उनके जीवन की रक्षा किया जा सके यही आज के समय के लिए आवश्यक है

*प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से एक बार फिर टीएमएच में हुई 23,000- रुपये की बिल माफी। नवजात शिशु का पार्थिव शरीर दिलाने को मदद के लिए फिर से एक बार आगे आए कुणाल और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

जमशेदपुर निवासी सिमरन श्रीवास्तव एवं उनके नवजात शिशु का इलाज टीएमएच में चल रहा था। इलाज के दौरान टीएमएच में ही आज सुबह उनकी शिशु की मृत्यु हो गई। इस कोरोना काल मे परिवारवाले काफी प्रयासों के बाद टीएमएच में दस हजार जमा कर पाए थे तथा बाकी के तेईस हजार रुपया परिवार से किसी भी हालात में बंदोबस्त नही हो पा रहा था, की वकाया रकम जमा कर पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जा सके। तब इसकी जानकारी परिवार वालों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दी। कुणाल ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए टीएमएच प्रवंधन से वार्ता कर आग्रह किया और बाकि के तेईस हजार- रुपया माफ कराकर शिशु के पार्थिव शरीर को परिवार के सुपुर्द करवाया। सिमरन श्रीवास्तव के परिवार वालों ने कुणाल षाडंगी का शुक्रिया अदा किया है।*

*जमशेदपुर पश्चिमी के विघायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधायक फंड से पचास लाख रुपए, एंबुलेंस और मोक्ष वाहन खरीदने के लिए जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम को दिया गया मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक मद से दिया पचास लाख रुपए, एम्बुलेंस एवं मोक्ष वाहन खरीदने के लिए दिया
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए जमशेदपुर शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं बेतहाशा बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या तथा लगातार मरीजों की मौत को मद्देनजर रखते हुए अपने विधायक मद से पचास लाख (अनुमानित ) राशि का मद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं मानगो नगर निगम को उपलब्ध कराएंगे
उक्त मद का उपयोग एम्बुलेंस एवं शव वाहन के क्रय के लिए किया जाएगा जिससे मरीजों को लाने ले जाने और कोरोना मरीज के शव को ले जाने ले आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ज्ञात हो कि इस विषम परिस्थिति में प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था एवं आम जनता को भी काफी परेशानी हो रही है जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक मद से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं मानगो नगर निगम को एक एम्बुलेंस एवं शववाहन के क्रय हेतु लगभग पचास लाख रुपए के मद दिया है ताकि जमशेदपुर के लोगों को मरीज एवं शव ले जाने में असुविधा नहीं हो
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके समर्थक बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के द्बारा 27 अप्रैल से चौबीस घंटे निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है *