झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राम मंदिर ,बिस्टुपुर में सरकार के कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर भक्तो की अनुपस्थिति में सिर्फ आचार्य पंडित संतोष कुमार,आचार्य पंडित शेषाद्रि के द्वारा भगवान श्री राम को सोने का मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया गया

आज आंध्र भक्त श्री राम मंदिर ,बिस्टुपुर में सरकार के कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर भक्तो की अनुपस्थिति में सिर्फ आचार्य पंडित संतोष कुमार,आचार्य पंडित शेषाद्रि के द्वारा भगवान श्री राम को सोने का मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया गया,जिसे दक्षिण भारतीय मंत्रोच्चार के बीच पूर्ण रीति रिवाजो के अनुसार सम्पन्न कराया गया। आज इस राज्याभिषेक के आयोजन पर राम मंदिर में राम लक्ष्मण, एवं सीता के प्रतिमाओं को नए वस्त्र धारण कराकर आभूषणों से आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गई थी। यह सुखद संयोग है कि आज मंगलवार के दिन हनुमान जयंती भी है।इसलिये हनुमान जी की भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस आयोजन को देखने के लिये पूजा कमिटी के प्रभारी उपाध्यक्ष वाई. श्रीनिवास राव एवं पी. नानाजी द्वारा विशेष तौर पर ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी, जिसे भक्तो एवं कमिटी के पदाधिकारियों ने घर से ही दर्शन किया।
इस बात की जानकारी आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने दी।