झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्पेशल ड्राइव के तीनों जांच शिविरों में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा किया गया दौरा

स्पेशल ड्राइव के तीनों जांच शिविरों में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा किया गया दौरा

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्पेशल ड्राइव के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत पारडीह, उलीडीह थाना के पास एवं गांधी मैदान में आयोजित जांच शिविर का कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने आसपास के लोगों को कोविड जांच कराने हेतु अनुरोध किया एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतार में दूरी बनाते हुए एक एक कर जांच करवाया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा डिमना रोड , पोस्ट ऑफिस रोड उलीडीह आदि के आसपास बनाए गए कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना जांच कराने हेतु मायकिंग करते हुए अनुरोध किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जाकर मेडिकल टीम के द्वारा किए जाने वाले जांच का जायजा लिया। पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जांच आवश्यक है। साथ ही माइक्रो कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की अपील की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी के देखरेख में मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आज लगभग 400 लोगों की जांच कराई गई जिसमें आठ संक्रमित पाए गए।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, निशांत कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कार्यालय कर्मी रवि ,जीतू, चंदन , अंशु कुमार ,राजेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे
*=============================*
**** =================
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप्प और चैटबोट का लोकार्पण किया, इसके माध्यम से मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय संसाधन ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के इस दौर में मरीजों को बेहतर उपचार और आवश्यक चिकित्सीय संसाधन ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने के उदेश्य से आज अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप्प और चैटबोट का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में कई कारगर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं, जिसका फायदा राज्यवासियों को हो रहा है. इसी क्रम मे अमृत वाहिनी के जरिए एक औऱ कदम आगे बढ़े हैं. इस वेब पोर्टल और मोबाईल एप्प तथा चैटबोट के माध्यम से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. वहीं, व्हाट्स एप्प चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाईल पर उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार भी उसी गति के साथ इससे निपटने के लिए काम कर रही है. इस सिलसिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेंटर निरतंर बढ़ रहे हैं. संक्रमितों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास लगातार जारी है. आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. अबतक लगभग 43 हजार लोगों को यह उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं कोविड सर्किट के माध्यम से 800 से ज्यादा संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा चुका है. संजीवनी वाहन के माध्यम से अस्पतालों के लिए इमरजेंसी में चौबीस घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. वहीं निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 70 प्रतिशत बेडों को आरक्षित करने का निर्देश दिया जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि वे सर्दी, जुकाम और बुखार को कदापि हल्के में नहीं लें. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. अगर किसी में यह लक्षण हैं तो वे तुरंत अपने को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट कराएं. इससे नहीं सिर्फ आप अपने को बचा सकते हैं बल्कि परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग हतोत्साहित हो रहे है. और लोगों से आग्रह है कि वे घबराएं नहीं. सरकार उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात में काफी संवेदनशीलता और सहनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है. सभी के सहभागिता और सहयोग से कोरोना को काबू में कर सकते हैं.
अमृत वाहनी वेबसाइट और एप्प- http;//amritvahini.in पर राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेडों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं , इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, व्हाट्स एप्प चैटबोट नंबर 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाईयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. वहीं अस्पतालों द्वारा रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आय़ुक्त-सह- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद थे.*
###
================
*****=======================*
*पूर्वी सिंहभूम जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर का कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई की जा रही है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल और एएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा बर्मामाइंस, गोलमुरी और कैरेज कॉलोनी में आज छापेमार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा संजय बाजपेयी के गोदाम, शिवांगी, मा शारदा और महिमा इन्टरप्राइजेज में कार्रवाई के दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी की जांच की गई।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल ने बताया कि उक्त एजेंसियों द्वारा प्राइवेट में गैस भराने वालों का पता पंजी में दर्ज नहीं किया जाता सिर्फ नाम लिखा जाता है, गैस के फ्यूलिंग-रिफ्यूलिंग का पंजी संधारण नहीं करते हुए स्टॉक का ब्लॉकेज कर रखा जाता है । ऐसे में सभी एजेंसियों से सूची की मांग की गई है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एसिटिलीन, नाइट्रस और नाइट्रोजन गैस के स्टॉक का अलग अलग पंजी संधारित करें साथ ही कौन कब ले जाता है उसका रियल टाइम इंट्री का निर्देश दिया गया। साथ ही बिल देने और गाड़ी के साथ चालान देने हेतु भी निर्देशित किया गया । इंडस्ट्रीयल सिलेंडर के मेडिकल में उपयोग करने को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अविलंब जिला प्रशासन के संज्ञान में ऐसे मामलों को लाएं ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उचित उपयोग किया जा सके। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा स्पष्ट कहा गया कि ऐसे डी और बी टाइप के सिलेंडर व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं होते अगर कोई व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल करता भी है तो उसकी कन्ट्रोलिंग होती है। कोई भी व्यक्ति निजी संपत्ति के रूप में नहीं रख सकता है। मेसर्स शिवांगी द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा लेने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई। सभी एजेंसियों को सिलेंडर के स्टॉक की जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। रियल टाइम फ्यूलिंग करने तथा बफर सिलेंडर के स्टॉक मेंटेन करने का सख्त निर्देश दिया गया ताकि आपात स्थिति में किसी अस्पताल को जरूरत पड़ने पर ससमय उपलब्ध कराया जा सके ।
*=============================*
*******=======================*
*18-45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से करें पंजीकरण*

जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम सूचित करता है कि 18-45 वर्ष बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू है, सभी योग्य लाभुकों को पंजीकरण के पश्चात ही टीका दिया जाएगा, “वॉक इन” की अनुमति नहीं है इसलिए अपॉइंटमेंट के बिना किसी भी केंद्र पर नहीं जाएं।
अब तक केवल ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति है तथा टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। कोविन पोर्टल (cowin.gov.in पर) या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण पूरा करें।टीकाकरण की तारीख और टीका केंद्रों की सूची राज्य और जिला प्रशासन द्वारा नियत समय में घोषित की जाएगी।
राज्य सरकार समस्त लोगों के टीकाकरण हेतु कृत संकल्पित है। जिला प्रशासन अपील करता है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें और उचित व्यवहार का पालन करें। अपने आसपास के लोगों की भी मदद करें तथा जिन्हें कम तकनीकी जानकारी है उन्हें कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मदद करें ।
गौरतलब है कि टीकाकरण के दिनांक की पुष्टि की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर दी जाएगी। टीकाकरण के लिए जाते समय पंजीकरण पर्ची और फोटो पहचान पत्र (प्राथमिकता के तौर पर आधार कार्ड) अवश्य लेते जाएं।
*=============================*
*****=======================*
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए कोरोना पर विजय पा चुके पांच लोगों जिसमें पचास बार रक्तदान करने वाले एवं पांचवी बार प्लाज्मा दान करने वाले विकास कुमार सिंह, तथा तीसरी बार प्लाज्मा डोनेट करने वाले रुपेश कुमार मिश्रा, डॉ. नैय्या सैनी, नरेन्द्र कुमार झा, कौशिक ने कोरोना पीड़ित लोगों की जीवन रक्षा के लिए कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा का दान किया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, जिला प्लाज्मा डोनेशन की नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता स्मिता नगेसिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थे। उन्होने सभी प्लाज्मा दाताओं को स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनका आभार जताया।

*8 मई को रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का आयोजन*

8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस पर साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में इस वर्ष भी रक्तदान महायज्ञ का आयोजन ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आयोजित किया गया है। कोरोना महामारी के बीच यह रक्तदान शिविर का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है कि एक और जहां रक्तदान शिविरों का आयोजन बन्द है वहीं आने वाले दिनों में 18 से 45 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन होना है, जिसके कारण युवा वैक्सीनेशन के बाद 28 दिनों तक रक्तदान नहीं कर पायेंगे, ऐसे में रक्त की कमी के दोहरे मार से बचने के लिए इस रक्तदान शिविर के माध्यम से आवश्यक रक्त की मात्रा जरूरतमंद मरीजों के लिए जुटाने का प्रयास है। 8 मई को रक्तदान के लिए जहां रक्तदाताओं को मैसेज भेजा जा चुका है, वहीं रक्तदाताओं से आग्रह है कि जो रक्तदाता 8 मई को रक्तदान नहीं कर सकेंगे उनके लिए 10 मई को पुनः रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 8 मई को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन कोविड-19 नियमों के तहत होगा।
*=============================*