झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कन्या पूजा, समाज को भ्रूण हत्या-दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असली पूजा- बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कन्या पूजा, समाज को भ्रूण हत्या-दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असली पूजा बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया.उन्होंने कहा कि समाज को भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असल मायने में कन्या पूजा है.
जमशेदपुरः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, महानवमी के अवसर पर अपने घर में कन्या पूजन किया. इस मौके पर उनकी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ उन्होंने कन्याओं की पूजा की, उनको भोजन कराया कन्याओं का आशीर्वाद लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज से भ्रूण हत्या दहेज प्रथा मिटने से कन्यायों को सम्मान मिलेगा यही कन्या पूजा है. वहीं पत्नी सुधा गुप्ता ने कहा कि महिला को अपनी शक्ति को पहचाने और अपनी लड़ाई खुद लड़े.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा स्थित अपने आवास में महानवमी में पत्नी के साथ कन्या पूजन किया है. शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन किया जाता है और कन्याओं से आशीर्वाद लेते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने आवास में नौ कन्या और एक बालक को चना, हलवा का प्रसाद बांटकर उन्हें अपने हाथों से खिलाया. कन्याओं के प्रसाद ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता कन्याओं के समक्ष नतमस्तक हुए और उनका आशीर्वाद लिया.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज कन्याओं को सम्मान देने के लिए समाज से भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने की जरूरत है, इसके लिए समाज को पूरी तरह जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि लिंग परीक्षण करने वाले क्लीनिक और डॉक्टर पर कार्रवाई की जा रही है. आज कन्या पूजन कर मैने मां से यही प्रार्थना किया है कि समाज से नारी का शोषण खत्म हो नारी को सम्मान मिले.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री की पत्नी सुधा गुप्ता ने कहा कि मैं सरकार प्रशासन से यही मांग करती हूं कि भ्रूण हत्या करने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि नारी में शक्ति का रूप है, आज नारी को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है.