झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बी एस एफ के असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव को किया सम्मानित

बी एस एफ के असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव को किया सम्मानित
जमशेदपुर । राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने चौथी बार जमशेदपुर से असम सफर में जाकर बी.एस.एफ. के असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और देश के सीमा सुरक्षा बल के कार्य को सैल्यूट कर सराहना किया इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि आज ऑफिशियल नियुक्ति के साथ पहले असिस्टेंट कमांडेंट रमेश पी यादव को हार्दिक सम्मानित करते हुऐ बांग्लादेश – भारत सीमा पर तैनात जवानों समेत ऑफिसर लोगों के कार्य पर बात विचार किए और स्टीमर बोट पर सवार होकर बी.एस.एफ.टीम का साथ बांग्लादेश सीमा पर अवलोकन किया
हमारा सीमा सुरक्षा बल हर समय देश के सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। आज मुझे खुशी है की राष्ट्रीय महासचिव को करीब एक घंटा बांग्लादेश बॉर्डर पर स्टीमर बोट पर सवार होकर बॉर्डर सुरक्षा के बारे के जानकारी दिए एवं बात विचार किए गए।
पूरे बी एस एफ टीम एवं असम प्रदेश के नगर सचिव अनुपम दास को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत बधाई दिया।

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में तदर्थ समिति के सदस्य अधिवक्ता तपस कुमार मित्रा, लाला अजीत कुमार अम्वष्ठा, त्रिलोकी नाथ ओझा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के बीच 500 फूल, फल और औषधीय पौधा का वितरण किया गया । तदर्थ समिति के सदस्यों ने कहा कि विकास के नाम पर जो वृक्ष
को काटा जा रहा है जिससे पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ा गया है ,वर्षा कम हो रही है, लाखों पेड़ लगा देने से भी उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। कार्यक्रम के संयोजक बलवंत सिंह ने कहा कि मनुष्य का पुत्र तरुण अवस्था में कमाने योग्य होता है लेकिन एक छोटा पौधा भी मनुष्य के लिए जीवनदायिनी एवं प्राणवायु उत्सर्जित करता है पेड़ पौधा प्रकृति का अनुपम उपहार है, जिसे अमूल्य धरोहर के रूप में संरक्षित रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहसंयोजक अधिवक्ता अखिलेश सिंह राठौर , जेकेएम राजू भास्कर जोशी ,अमित सिंह, चंदन चौबे, प्रतीक ,महेश, केशव एवं अन्य अधिवक्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा