झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खोला जुबली पार्क का गेट कोरोना काल से था बंद

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खोला जुबली पार्क का गेट कोरोना काल से था बंद

कोरोना काल से ही जुबली पार्क बंद था. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद पार्क का गेट खोल दिया और पार्क का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टाटा के कुछ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए पार्क को बंद रखा था. लेकिन अब यह पार्क जनता के लिए खुला रहेगा.
जमशेदपुर: कोरोना काल से बंद जुबली पार्क अब खुल गया है. पार्क के मेन गेट को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने हाथों से खोला. स्थानीय लोग लगातार पार्क को खोलने की मांग कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेद जी के सपनों का यह शहर है, जिन्होंने जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी है. टाटा के कुछ अधिकारियों ने मनमानी करते हुए पार्क को बंद रखा था. जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा था. लेकिन अब यह पार्क जनता के लिए खुला रहेगा
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल से बंद अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित जुबली पार्क के गेट को अपने हाथों से खोलकर जनता की मांग को पूरा किया है. पार्क के गेट खोलने के दौरान एसडीओ संदीप मीणा, जमशेदपुर नगर निकाय के पदाधिकारी कृष्ण कुमार के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे. जुबली पार्क को खोलने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल मांग कर रहे थे.
पार्क का गेट खोलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने समर्थकों के साथ पूरे पार्क का मुआयना किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पार्क खुलवाने के लिए जिला प्रशासन ने कंपनी के अधिकारियों को लगातार पत्राचार किया था. यदि कंपनी नहीं मानती तो सरकार कंपनी पर कार्रवाई कर सकती थी. लेकिन कई परिवारों की जीविका कंपनी के साथ जुड़ा है, इसलिए सरकार ने कड़े फैसले नहीं लिए. कंपनी की मनमानी नहीं चले इसलिए खुद आम जनता के साथ आकर पार्क का गेट खोला. उन्होंने बताया कि अब पार्क जनता के लिए खुला रहेगा और पूर्व की तरह सभी प्रकार की गाड़ियों का आवागमन होगा.