झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुवर्णरेखा नदी के बाबूडीह घाट पर काशीडीह डीएसएम स्कूल दसवीं के दो छात्र डूबे एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

सुवर्णरेखा नदी के बाबूडीह घाट पर काशीडीह डीएसएम स्कूल दसवीं के दो छात्र डूबे एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बाबूडीह स्वर्णरेखा नदी के घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान तीन नाबालिग लड़के अचानक डूबने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास शुरु किया और एक को बचा लिया गया. लेकिन दो लड़के पानी की धार के साथ बह गये. उनके बचाने का प्रयास बेकार हो गया. डूबने वाले दोनों लड़के 17 वर्षीय नितिन कुमार सिंह टुइलाडुंगरी और 17 वर्षीय आशीष कुमार बाबूडीह के रहने वाले हैं. दोनों काशीडीह के डीएसएम हाई स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र हैं. नदी में नितिन और आशीष के अलावा एक और साथी नहाने नदी में उतरा था, जिसे बचा लिया गया. दो साथी नदी के किनारे बैठे हुए थे. इधऱ् दो लड़कों के डूबने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस और उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कों की नदी में तलाश शुरु हुई, लेकिन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला. उसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर रांची से बुलाया. शाम तक दोनों का शव खोजा नहीं जा सका था.  लोगों का कहना है कि तीनों लड़के स्कूल गए थे. स्कूल का गेट बंद होने के कारण तीनों नदी नहाने बाबूडीह घाट चले गये