झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुना काका काकी लगवाई लेवा वैक्सीन…. सदर एवं चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचा एफओबी का जागरूकता रथ

सुना काका काकी लगवाई लेवा वैक्सीन…. सदर एवं चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचा एफओबी का जागरूकता रथ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डालटनगंज द्वारा निकाला गया जागरूकता रथ 23 जनवरी रविवार को तीसरे दिन पलामू जिले के सदर प्रखंड एवं चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचा। इसके माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। गाड़ी में लगे बैनर पोस्टर के जरिये कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, मास्क लगाने, उचित दूरी बनाने, हाथों को सैनिटाइज करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रथ में लगे साउंड सिस्टम से *सुना काका काकी लगवाई लेवा वैक्सीन….;* आदि स्थानीय भाषा के गीतों से लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की गई।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो डालटनगंज की ओर से पलामू के शाहपुर में लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने मास्क वितरण करते हुए लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी बनाकर रहने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने, 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को टीकाकरण कराने, बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेने एवं ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों को बताया। क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम किसान योजना के तहत किसान कल्याण एवं ग्रामीण समृद्धि आदि योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।

विदित हो कि क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोविड जागरुकता रथ 21 जनवरी को रवाना किया गया है। पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा, प्रभारी सिविल सर्जन-सह-जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ. एमपी सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर एवं डीपीएम दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जाने के बाद से यह रथ प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहा है। यह रथ दस दिनों तक घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा।