झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया

स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया प्रशिक्षण केंद्र में जाकर प्रशिक्षण के गुणवत्ता ,स्ट्रीट फूड वेंडर को उपलब्ध कराए जा रहे किट,खाना, वेंडरों की उपस्थिति, सर्टिफिकेट आदि की जानकारी दी गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलडीएम दिवाकर सिन्हा प्रशिक्षण ले रहे स्ट्रीट फूड बिल्डरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई एवं बैंक से प्राप्त होने वाले योजनाओं की जानकारी देते हुए सिबिल पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने कहा पथ विक्रेताओं को पीएम स्व निधि के तहत पहले वर्ष 10000 दूसरे वर्ष 20000 तीसरे वर्ष 50000 का लाभ दिया जाना है सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी पथ विक्रेताओं को लेना चाहिए, और समय से बैंकों की राशि वापस करनी चाहिए ताकि उनका सिबिल खराब नहीं हो और भविष्य में वे अन्य योजनाओं का लाभ ले सकें। सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी उपस्थित पथ विक्रेताओं को बताया गया।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया फुटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर आजीविका प्राप्त करने में सक्षम बनाना, फुटपाथ विक्रेताओं की आजीविका के साधनों को बेहतर बनाना एवं उन्हें सुदृढ़ करना, प्रशिक्षण उपरांत अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण एवं उन्मुखीकरण करना आदि प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा एफएसएसएआई (FSSAI) मानक के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्ट्रीट फूड वेंडर्स को मेहनतना क्षतिपूर्ति हेतु ₹500 की राशि विभाग द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के बैंक खाते में हस्तांतरण की जाएगी । कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्ट्रीट फूड वेंडर्स ने सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को उपयोगी एवं लाभदायक बताया एवं बताया कि प्रशिक्षण में आजीविका के साधनों को बेहतर बनाने एवं सुदृढ़ करने संबंधी तथा कई सरकारी योजनाओं से जुड़ कर योजना का लाभ लेने संबंधी जानकारी दी जा रही है।
साथ ही दुकान एवं आसपास के क्षेत्र को साफ रखना, साफ सफाई का ध्यान रखते हुए दुकान के आगे डस्टबिन रखना, हेड बैंड पहनना , ग्लब्स पहनना, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, FSSAI के ट्रेनर , खालसा स्किल एंड डेवलपमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी, अधिकारी आदि उपस्थित थे।
*=============================*