झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका प्रखंड के कालिकापुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

झारखंड सरकार के दो साल पुरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किये गये आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को पोटका प्रखंड के कालिकापुर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे । इस मौके पर लाभ लेने के लिए पंचायत क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी । इस दौरान लोगों के बीच अतिथियों के हाथों परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को योजनाओं का लाभ एवं जानकारी गांव स्तर में देने के लिए यह आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत किये है, जो 28 दिसंबर तक चलेगा उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आपका अधिकार है. सभी शिविरों में पहुंचे एवं आपनी समस्याओं को सूचिवद्ध करायें. यहां लोगों को तत्काल लाभ देने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान हेतू प्रखंड से लेकर राज्य तक के लिए सूचिवद्ध किया जा रहा है । सरकार सभी के लिए काम कर रही है । समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, सीओ इम्तियाज अहमद, बीडीओ महेंद्र रविदास, थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, मुखिया चांदमनी माहली आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
*=============================**=============================*
शहरी क्षेत्र में 21 और ग्रामीण क्षेत्र में 46 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि आपने कोविड टीका लिया है, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका ही एकमात्र उपाय संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
जिलेवासियों से अपील-भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें तथा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अवश्य करें
पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 21 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 46 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए घरों से बाहर निकलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कोविड टीका लिया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरे लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है ऐसे में आवश्यक है कि सभी योग्य लाभुक जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण के चपेट में आने की संभावना कम रहे। उन्होंने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हों जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है तो वे 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क स्थापित कर अपने घर, सोसायटी, मोहल्ले या चौक चैराहे में मोबाइल वैन बुलाकर टीका ले सकते हैं।
गौरतलब है कि जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं । शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*