झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत के खापचा डुंगरी, राजा बस्ती तथा आसपास के ग्राम एवं टोला के विद्युत समस्याओं के निवारण हेतु खापचा डुंगरी के आंगनबाड़ी केन्द्र में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत के खापचा डुंगरी, राजा बस्ती तथा आसपास के ग्राम एवं टोला के विद्युत समस्याओं के निवारण हेतु खापचा डुंगरी के आंगनबाड़ी केन्द्र में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया । कैम्प के माध्यम से विद्युत उपभोक्तओं की विभिन्न समस्याओं यथा विपत्रीकरण, किश्त में भुगतान, एक मुश्त निपटारा योजनाओं का लाभ, खराब मीटर बदलना तथा अन्य समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। कैंप के गतिविधि की विवरणी निम्नवत है-

1) No. Of Bill Correction Application – 4

2) No. of Meter Replacement Application- 5

3) No. Of reconnection Application -3

4) No. Of New Connection – 2

5) No. Of FIR Amount Paid- 3

6) Total No Of Receipt Granted – 10

7) Total Amount – 39767/-

*=============================*