धनबाद में प्रशासन ने पीएमसीएच परिसर के कई विभाग को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में पीएमसीएच प्रशासन को आठ दिन में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने पीएमसीएच परिसर में गाइनकॉलॉजी डिपार्टमेंट, एनेस्थीसिया, ईएनटी, आई बिल्डिंग, जनरल मेडिसिन और पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. धनबाद उपायुक्त ने इस संबंध में पीएमसीएच प्रशासन को आठ दिन में सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले बीते गुरुवार को ही जिले में 309 नए मरीज पाए गए थे, जिसके बाद पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है.
धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व में उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसीलिए पीएमसीएच परिसर के सभी उपरोक्त विभागों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है. पीएमसीएच धनबाद में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुरूप सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
साथ ही साथ उपायुक्त ने इन भवनों में सिविल कार्य, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, नेट कनेक्टिविटी, पारा चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने पीएमसीएच प्रशासन को इन सारे कार्यों को लगभग आठ दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार