झारखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बता दें कि बारिश की वजह से डायवर्सन टूट गया है, जिस कारण टाटा से रांची को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है.
खूंटी: झारखंड में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. चारो तरफ जल जमाव होने से सड़कें नदी का रूप धारण कर चुकी हैं और लगातार हो रही बारिश का शिकार सड़क पर बने डायवर्सन पर टूट पड़ा है. डायवर्सन टूटने से रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर गुरुवार से आवागमन बाधित है. मामला एनएच-33 रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर उलीडीह के पास डायवर्सन का है, जो भारी बारिश से बह गया है.
बता दें कि टाटा से रांची को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया है. मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके कारण कमजोर डायवर्सन बह गया. इससे छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. जिससे पुल के दोनों छोर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
रांची-टाटा मार्ग पर फोरलेन सड़क का निर्माण एनएचएआई करा रही है. इसी क्रम में उलीडीह के पास क्षतिग्रस्त पुल को हटाकर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है. वैकल्पिक सड़क के रूप में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. रांची से जमशेदपुर जाने वाली छोटी वाहनों को बीस किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर कच्ची सड़क से भुइयांडीह बाजार से सारजमडीह होते हुए तमाड़ आना पड़ रहा है. इस कच्ची सड़क का हाल भी बदतर है. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, एनएचएआई ने गुरूवार से ही टूटे डायवर्सन को बनाने में लगी है. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. एनएचएआई के इंजीनियरिंग का दावा है जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार