गोड्डा में सड़क के किनारे महिला का शव मिला है. महिला के गले में रस्सी बंधी हुई है. साथ में एक बच्चा है, जिसकी उम्र तीन साल की है, वह जीवित है. महिला की पहचान नहीं हुई है
गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना के सीमावर्ती प्यालापुर में सड़क के किनारे महिला का शव मिला है. शव के गले में रस्सी बंधी हुई है. वहीं, शव के पास तीन वर्षीय बच्चा भी जीवित अवस्था में मिली है. महिला की दोनो हाथों में मेहंदी से दो अलग-अलग युवक का नाम लिखा है. इधर ग्रामीणों ने मासूम बच्चे को अपने साथ रखा है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
अब तक की जांच में महिला की पहचान नहीं हुई है. महिला के एक हाथ में मेंहदी से रूबी-धर्मेंद्र लिखा और दूसरे हाथ में रूबी-सद्दाम लिखा है. जानकारी के मुताबिक इस महिला को एक दिन पूर्व मेहरमा थाना के डोई गांव में देखा गया था. इधर हिन्दुओं के पवित्र पर्व तीज के दिन महिला का शव मिलना और फिर महिला के हाथ मेहंदी का रचा होना कई तरह के अंदेशे को जन्म दे रहा है. वहीं, अबोध बच्चा इस पूरी घटना से अनजान मां के शव के इर्द गिर्द घूम रहा है. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अपने संरक्षण में लिया है. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार