झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त

 

सरायकेला खरसावां- समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल ने विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी डी ए  संदीप कुमार दुइबरू, अपर उपायुक्त  सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने प्री मैट्रिक छात्रवृति, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना समेत विभिन्न योजना अंतर्गत कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा किया। इस दौरान प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करते हुए योजना के तहत एक लाख लाभुकों का रजिस्ट्रेशन एवं आईएनओ कराना सुनिश्चित करें। ताकि ससमय योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। वहीं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के समीक्षा करते हुए भूमिहीन एवं बुआई नहीं करने वाले कृषक की वेरीफिकेशन कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को कार्य प्रगति का समय समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को क्षेत्रीय पदाधिकारियों के कार्य प्रगति हेतु आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत डुप्लीकेसी को रोकने तथा आवेदन में बैंक डिटेल्स इत्यादि का जाँच टेबल स्तर पर जाँच करना सुनिश्चित करें

बैठक के दौरान उपायुक्त ने फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना का समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि 18 से 19 वर्ष की छुटी हुई किशोरियों को लाभ प्रदान करने हेतु आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करा आवेदन प्राप्त कराएं ताकि योजना से कोई भी योग्य किशोरी वंचित नहीं रहें। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने तथा शत प्रतिशत इच्छुक लाभुकों को योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने कहा कि योजना से लाभान्वित इच्छुक लाभुकों को पशु शेड से लाभान्वित करना भी सुनिश्चित करें।*=========================*