झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त  अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश ने शहीद स्मारक समिति सदस्यों के साथ की बैठक शाहिद पार्क खरसावां में  मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त  अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश ने शहीद स्मारक समिति सदस्यों के साथ की बैठक शाहिद पार्क खरसावां में  मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

सरायकेला खरसावां- शहीद पार्क खरसावां में आगामी एक जनवरी 2023 को राज्य के  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं शाहिद स्मारक समिति द्वारा की जा रही तैयारीयों की जानकारी एवं कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज गेस्ट हाऊस सभागार खरसावां उपायुक्त  अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई, अभियान एस पी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, अपर उपायुक्त  सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला देवाशीष रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, अंचलधिकारी राजनगर, अंचलधिकारी गम्हरिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी स्थानीय थाना प्रभारी एवं समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे

उक्त बैठक में आगामी एक जनवरी 2023 को शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के संभावित आगमन समेत कई  मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आस पास के जिले एवं राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए लोक आस्था के साथ पूजा सम्पन्न कराने को लेकर  जारी तैयारीयों से अवगत होकर उपायुक्त ने सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें।

बैठक के पाश्चात्य उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सभी वरीय पदाधिकारी के साथ हाई स्कूल खरसावां में बनाए जा रहे हेलीपेड, सेफ हाउस, पार्किंग, गेस्ट हाउस परिसर, चांदनी चौक, पार्क परिसर, समाधि स्थल इत्यादि का भी निरीक्षण कर कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, यातायात परिचालन, सुरक्षा संधारण के साथ-साथ पार्क की सफाई, रंग रोगन, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए
*=========================*