झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मीडिया के साथ युवा की एडवोकेसी कार्यशाला

मीडिया के साथ युवा की एडवोकेसी कार्यशाला

जमशेदपुर – आज सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन के द्वारा वीमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखण्ड के तेंतला पंचायत भवन में  जिला स्तरीय एडवोकेसी सह मीडिया इंगेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत मांझी, सनग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार, गंगाडीह पंचायत की पंचायत समिति उर्मिला सरदार, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, किशोरी और पोटका के मीडिया कर्मी और पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन वीमेन गेनिंग ग्राउंड की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने किया। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया कि मीडिया साथी विकलांग महिलाओं और यंग वीमेन के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए उनके मुद्दों पर पैरवी कर हर स्तर पर उनका सहयोग करेंगे। विकलांग महिलाओं को आगे लाने में पत्रकारों का साथ चाहिए। पत्रकार अपने अखबारों में विकलांग महिलाओं को जगह दें। उनके लिए सही भाषा और शब्दों का प्रयोग करें। मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी पैरवी कर हमारा साथ दें। पत्रकारों ने कहा कि हमारी भूमिका आप कहाँ-कहाँ देखती हैं? विकलांग लोगों के लिए थाना में संकेत भाषा बताने वाला, स्कूल में रैंप और शौचालय की व्यवस्था, पंचायत में मानसिक स्वास्थ्य कंसलटेंट और भाषा को लेकर जागरूकता एवं पैरवी करने में भूमिका निभा सकते हैं। विकलांग किशोरी ने भी पत्रकारों के सामने अपनी समस्या को रखा कि किस प्रकार शराब भट्ठी के कारण उनके गांव में छेड़छाड़ हो रही है, इसे रोकने के लिए उनके गांव की सभी महिलाएं और किशोरियां अपने स्तर पर बैठक कर उसका समाधान करेंगी और इसमें मीडिया साथियों का भी सहयोग चाहती है। इस कार्यक्रम में युवा की सभी साथी चाँदमनी, ज्योति, चंद्रकला, अवंती सरदार, रीला, किरण और रीतिका ने सहयोग किया।