सरायकेला के राजनगर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हेसल बाजार में पिछले तीन महीने पहले हुए मोबाईल दुकान में चोरी की घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चुराए गए मोबाईल ट्रैकिंग के आधार पर कुख्यात अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम को धर दबोचा है.
सरायकेलाः जिले के राजनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार समेत अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम थाना क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसल बाजार में पिछले तीन महीने पहले हुए मोबाईल दुकान में चोरी घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चुराए गए मोबाईल ट्रैकिंग के आधार पर कुख्यात अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम को धर दबोचा है. सोना बेक पर पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर समेत ओडिशा राज्य में एक दर्जन से भी अधिक कांड दर्ज हैं. इधर, पुलिस अनुसंधान के क्रम में दो अन्य अपराधी दिनेश ठाकुर उर्फ गांजा और करण रजक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन मोबाईल फोन समेत दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश