झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, ऑपरेशन ग्रीन हंट का किया विरोध

गिरिडीह के बिरनी में नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टरबाजी की है. इस पोस्टरबाजी से लोगों में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.

गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपना 16वां स्थापना दिवस मना रहा है. इसी स्थापना सप्ताह के मद्देनजर नक्सली, इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हैं. इसी के तहत नक्सलियों ने जिले के बिरनी थाना इलाके के चरगो में पोस्टरबाजी की है. चिपकाए गए पोस्टर में नक्सलियों ने ऑपरेशन ग्रीन हंट को हराने की मांग की है. इसके अलावा सामंतवाद के खिलाफ भी कई बातें लिखी गई हैं. साथ ही किसानों को जल-जंगल जमीन पर अपना हक कायम करने की भी बात कही है.
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जिले के बिरनी इलाके में पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. मामले की सूचना पर पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि 21 सितंबर 2004 को ही नक्सली संगठन एमसीसी(माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर) और पीपुल्स वार ग्रुप का विलय किया गया था. इस विलय के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी) का गठन किया गया. इस घटना के पांच साल के अंदर संगठन ने कई खूनी वारदात को अंजाम दिया. गिरिडीह में ही भेलवाघाटी-चिलखारी जैसे नरसंहार कर कई लोगों की जान ले ली गई. जबकि देश के विभिन्न कोनों में एक के बाद एक घटना को अंजाम देते रहे. इसे देखते हुए वर्ष 2009 में केंद्र सरकार ने इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया.