झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा कॉलोनी में कई दिनों से एक गाय जिंदगी और मौत से जूझ रही है

सरायकेला खरसावां- सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा कॉलोनी में कई दिनों से एक गाय जिंदगी और मौत से जूझ रही है,गाय के पैर में एक घाव हो गया है और उसमें कीड़े हो गये हैं काफी दुर्गन्ध उसमें से फैल रहा है गाय किसका है पता नही चल पा रहा कोई इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ले रहा है,कांड्रा कॉलोनी काली पहाड़ी के पास बैठा हुआ है,पशू डॉक्टर से फोन पर बात कर इसकी सूचना दी गयी उनके कहने से किसी नरेंद्र पांडेय को भेजा भी गया था, वह एक इंजेक्शन देकर चला गया उनका कहना है उसके इलाज के लिए अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है,आश्चर्य यह है कि पशु अस्पताल में घाव जैसे मामूली रोग के लिये अस्पताल में दवाई नहीं है और सरकार दावा कर रही है गाय की सुरक्षा का दवाई क्यों नही है सरकारी अस्पताल में यह विभाग का दोष है या सरकार का दावा झूठा है, यह गहरा जांच का विषय है उपायुक्त को इसकी संज्ञान लेने की आवश्यकता है अब डॉक्टर के द्वारा फोन नहीं उठाने की बात भी सामने आ रही है