झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

52वां रक्तदान एसडीपी पूरा किया प्रभुनाथ ने

52वां रक्तदान एसडीपी पूरा किया प्रभुनाथ ने

जमशेदपुर- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम ने एसडीपी डोनेशन प्रभारी एवं प्रेरणाश्रोत प्रभुनाथ सिंह ने अपना एसडीपी दान किया। कहते हैं कि आप तभी किसी के प्रेरणाश्रोत हो सकते हैं, जब आप उस क्षेत्र का प्रेरक कार्य करें, प्रभुनाथ सिंह ने 52 रक्तदान की यात्रा पूरी की है, जिसमें सोलह बार उन्होंने एसडीपी के माध्यम से जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स का दान देकर उनके जीवन की रक्षा की है, वहीं नियमित रक्तदान में उन्होने 36 बार रक्तदान किया है। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने प्रभुनाथ सिंह को शुभकामना देते हुए कहा कि श्री सिंह प्रबंधन का एक बेहतरीन उदाहरण हैं, जो अपने नियमित कार्य के साथ साथ एसडीपी डोनेशन का प्रभार देखते हैं और स्वयं भी नियमित रक्तदान करते हैं। आज जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में श्री सिंह के रक्तदान के समय जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी एवं वरीय चिकित्सक एल.बी. सिंह एवं तकनिशियनों ने उपस्थित रहकर उन्हें सम्मानित किया