झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

जमशेदपुर- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता जिला उपायुक्त विजया जाधव ने बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
मंत्री ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा हम सबों के आस्था एवं आशा के प्रतीक हैं, त्याग, तपस्या और बलिदान का उनका अमर इतिहास है । उन्होने किस तरह अपना बलिदान देकर इस धरती को बचाया है, कैसे हम जल जंगल जमीन को बचायें, झारखंड के लोगों का उन्नति हो, विकास हो इस दिशा में प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि धरती आबा का देश प्रेम और आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के विरुद्ध ‘उलगुलान’ हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं। उन्होने समस्त राज्यवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की भी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आइए इस अवसर पर राज्य की चतुर्दिक कीर्ति एवं सर्वविध प्रगति की कामना करते हुए राज्य की समृद्धि में अपना सर्वस्व देने का प्रण लें।
इस अवसर पर एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारीयों रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि ने भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया।
*=============================*