झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया मोती नगर रोड़ नंबर दो के लोग नारकीय जिंदगी बिता रहे हैं इसका कारण पूर्व अंचलाधिकारी धनजंय कुमार द्वारा ओम प्रकाश तिवारी के नाम से गलत म्यूटेशन कर दिया गया धारा 144 केस नम्बर 204 लगने के बावजूद भी अंचलाधिकारी धनंजय कुमार और थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने ओमप्रकाश तीवारी का घर रोड पर बनवा दिया

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया मोती नगर रोड़ नंबर दो के लोग नारकीय जिंदगी बिता रहे हैं इसका कारण पूर्व अंचलाधिकारी धनजंय कुमार द्वारा ओम प्रकाश तिवारी के नाम से गलत म्यूटेशन कर दिया गया धारा 144 केस नम्बर 204 लगने के बावजूद भी अंचलाधिकारी धनंजय कुमार और थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने ओमप्रकाश तीवारी का घर रोड पर बनवा दिया उस कारण नाली बन्द हो गया और श्याम सुंदर साव के घर जाने वाले रास्ते में नाली का पानी जमा होकर दुर्गंन्ध पूर्ण वातावरण कर दिया है जानकार सूत्रों के अनुसार जब घर बन रहा था तो बस्ती बासी इस कार्य का विरोध कर रह थे,इसकी सूचना उपायुक्त इकबाल अंसारी को लिखित दिया गया तब तत्कालीन सरायकेला खरसावां उपायुक्त ने एसडीएम राम किशोर को स्थलीय जांच का निर्देश दिया लेकिन एसडीएम ने जांच में लापरवाही की इसलिए धारा 144 /204 लगने के बावजूद उक्त निर्माण हुआ, इस अबैध जगह पर निर्माण में अपर आयुक्त नगर निगम , एसडीएम राम किशोर और गलत म्यूटेशन करने वाले अंचलाधिकारी धनंजय कुमार,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सभी सामान रूप से दोषी हैं ,जिला प्रशासन के लोगों ने न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माण कार्य को प्रशय दिया सिविल कोर्ट में मुकदमा हारने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य किया गया इसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और सभी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए