झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने 111नर्सिंग होम के संचालक डॉ ओ.पी.आनन्द के आवास पर जाकर विधायक सरयू राय द्वारा दुर्भावना से प्रेरित होकर कारवाई करने के बयान पर कड़ी भर्त्सना की है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने 111नर्सिंग होम के संचालक डॉ ओ.पी.आनन्द के आवास पर जाकर विधायक सरयू राय द्वारा दुर्भावना से प्रेरित होकर कारवाई करने के बयान पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई जाँच में कई अनियमितताये पाई गई है, जिसमें सीमा से ज्यादा शुल्क एवं अवैध रूप से दवाई जब्त होने के साथ कई अनियमितता पाई गई है,जिस पर निष्पक्ष रूप से कानूनी तौर पर विभागीय कार्रवाई हो रही है,विधायक सरयू राय को कानून को अपना निष्पक्ष काम करने देना चाहिए आज कांग्रेस पार्टी उनसे जानना चाहती है कि उस समय उनके मन मे दुर्भावना नही थी जब उन्होंने डॉ ओ पी आनन्द के बिरादरी के सर्वोच्च नेता लालू यादव को जेल भेजवाया था, उनके कारण आज भी पूरे देश मे यादव समाज मर्माहत है। लालू यादव को जेल भेजवाकर जो खंजर यादव समाज को घोपा था, उसके घाव आज भी भरे नही है। सरयू राय की उस समय दुर्भावना नही थी जब उन्होंने विधायक बनने के दूसरे दिन ही मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के पीछे की चारदीवारी को जेसीबी से तोड़वा दिया था क्या उस समय उनकी कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित नही माना जाना चाहिये। सच्चाई यह है कि डॉ ओ.पी. आनन्द को सहानुभूति जताने के बहाने पूर्वी विधानसभा में बीजेपी एवं कांग्रेस के यादव वोटों को साधने का प्रयास है, जनता उनकी कार्यशैली एवं मंशा जानती है,कि वे इस गरम माहौल में अपनी राजनैतिक रोटी सेकने गए थे। प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता संवैधानिक पद पर है उनके खिलाफ किसी भी कार्यकर्ता द्वारा दिये गए कोई भी बयान को कांग्रेस पार्टी एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास माना जायेगा,मंत्री बन्ना गुप्ता के घर को घेरने के किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध किया जायेगा।