झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला जिले के नौ प्रखंडों के 20 केंद्रों में तीन-तीन सत्रों पर बीएलओ को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

सरायकेला खरसावां – आज सरायकेला जिले के नौ प्रखंडों के 20 केंद्रों में तीन-तीन सत्रों पर बीएलओ को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निदेशानुसार 25 /25 का ग्रुप बनाकर बीएलओ को बूथ स्तर पर टीम वर्क,एएसडी वोटर, बूथ जागरूकता ग्रुप (बैग ), बूथ जागरूकता समूह की भूमिकाएं , पोस्टल बैलट द्वारा होम वोटिंग , मतदाता सूचना पर्ची वितरण , फॉर्म 6 भरने संबंधी जानकारी, मॉडल बूथ मतदान केंद्र की व्यवस्था , पी -1 दिवस की व्यवस्था , हेल्प डेस्क, मतदान हेतु प्रमाण हेतु वैकल्पिक दस्तावेज, मतदान केन्द्र पर बुनियादी ढांचा, मतदाता जागरूकता चुनाव पाठशाला, बूथ स्तर पर वोलेंटियर चिह्नित करने का कार्य,आदि की संपूर्ण जानकारी दी गई।