झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मतदान प्रतिशत बढ़ाने,शहरी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने को स्वीप कोषांग ने किया आयोजन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने,शहरी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने को स्वीप कोषांग ने किया आयोजन
सभी को दिलाया गया मतदाता प्रतिज्ञा, स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने का किया गया अपील मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी आलोक कुमार दुबे समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा

सरायकेला खरसावां – सरायकेला जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया जा रहा है। शहरी मतदाताओं को जागरूक करने को हर बिंदु पर कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग द्वारा किया गया। इस दौरान शामिल छात्र – छात्राओं ने मतदान से संबंधित स्लोगन के साथ मतदान करने का नारा लगाया।
इस अवसर पर नगर प्रशासन आदित्यपुर सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग अलोक कुमार दुबे ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा की मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए उन्होंने कहा की आप खुद भी मतदान के लिए कदम बढाईये तथा अपने आस पास के लोगों को भी मतदान केन्द्रो पर लोगों की सुगमता को लेकर आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाओं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के आवागमन हेतु वाहनों की सुविधा तथा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सहायक उपकरणों की उपलब्धता आदि की जानकारी देकर मतदान के प्रति प्रेरित करें। इस क्रम में उन्होंने सिंहभूम एवं खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु आगामी 13 में को निर्धारित मतदान तिथि पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मतदान करने का अपील किया।