झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियो के निमित सुगम सुविधाओं के साथ चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अब तक की गई तैयारियों का समीक्षा किया

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियो के निमित सुगम सुविधाओं के साथ चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अब तक की गई तैयारियों का समीक्षा किया आगामी 15 अप्रैल 2024 तक सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा छूटे हुए शत-प्रतिशत मतदाताओं से प्रपत्र 6 प्राप्त कर नाम जोड़ने के दिए गए निर्देश स्वीप के तहत माइक्रो प्लान बनाकर कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करे- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की तैयारी के मद्देनजर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारांबा एवं राजकीय मध्य विद्यालय सोनापोट में समीक्षा बैठक आहूत किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास संयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, उप निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
समीक्षा के क्रम में कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, बूथ जागरूकता समूह के गठन, समूह की सक्रियता, क्रिटिकल मतदान केन्द्र,क्लस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, पोस्टल बैलेट के मतदाता, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्र से दूर गांव के लोगो के आवागमन की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें आगामी 13 मई 2024 को 11 खूंटी (अ.ज.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कुचाई प्रखंड क्षेत्र में कदाचार मुक्त, भयमुक्त, बिना प्रलोभन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाओं के साथ मतदान सम्पन्न कराने को लेकर आगामी 15 अप्रैल तक सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित मुलभुत सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा बी.एल.ओ.के माध्यम से घर-घर निरीक्षण कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करते हुए 85 या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान के प्रवधान की जानकारी देकर इच्छुक मतदाताओं कि सूची तैयार करने तथा सभी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहन की सुविधाएं समेत मतदान केंद्र पर दी जा रही अन्य आवश्यक सुविधाओं, सहायक उपकरणों की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ हीं ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पांच या उससे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं वैसे क्षेत्र में अभियान चलाकर छूटे हुए मतदाताओं से प्रपत्र 06 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतू ससमय आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मतदान केंद्र से दूर गांव/टोलो से लोगों के आवागमन हेतू आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता को लेकर माइक्रो प्लान तैयार करने तथा उन क्षेत्र में लोगो को उनके मतदान केंद्र संख्या, मतदान की तिथी की जानकारी देकर मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विभिन्न बूथों के निरीक्षण करने, निर्वाचन संबंधित कार्यों का नियमित समीक्षा करने तथा विभिन्न क्षेत्र में पदाधिकारीयों की जवाबदेही तय करने,स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की सूची तैयार कर लेने तथा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने की बात कही, उन्होंने कहा कि लोगों को निर्भीक मतदान के प्रति प्रेरित करें, सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं के साथ सुरक्षा के की दृष्टिकोण से सभी तैयारियों की जानकारी दे ताकि लोग देश के त्यौहार में बढ़-चढ़ कर भाग लें
बैठक में उपरोक्त के अलावा विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर पदाधिकारी, बी.एल.ओ. सुपरवाइजर, सभी बीआरपी, सीआरपी एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।