झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला से अनंतराम टुडू को भाजपा प्रत्याशी बनाने की उठ रही है मांग

सरायकेला खरसावां – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भाजपा की टिकट पर 1999-2000 में आविभाजित बिहार विधानसभा के सरायकेला खरसावां विधानसभा सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा से छीनकर भगवाधारी में परिवर्तन करने वाले अनंत राम टूडू भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के समक्ष पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता ग्रहण की ज्ञात हो की विगत चुनाव आजसू की टिकट पर लड़े थे जिसमें 10,000 मत प्राप्त हुए थे भाजपा आगामी चुनाव को कोल्हान प्रमंडल में कैसे झंडा बुलंद किया जाए इसके लिए सुरंग में घुसे हुई कार्यकर्ताओं को निकालकर पार्टी में शामिल कराया जा रहा है ताकि आने वाला समय को भगवा धारी हो ज्ञात हो कि जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं जिसमें सरायकेला हॉट सीट के रूप में जाने जाती है क्योंकि इस सीट से टाइगर चंपाई सोरेन लगातार चुनाव जीतते रहे हैं एकमात्र यह वह शख्स है जिन्होंने वर्ष 2000 में चंपाई सोरेन को 8500 मतों से पराजित किया था अनंत राम की पहचान ईमानदार राजनीति के रुप में है उसके बाद दुबारा उन्हें टिकट नहीं मिला फलस्वरुप पार्टी दो बार लक्ष्मण टूडू एवं दो बार गणेश माहली को प्रत्याशी बना चुकी है परंतु चंपाई दादा के सामने किसी की नहीं चली देखा जाए आने वाला समय में पार्टी क्या रणनीति अपना रही है कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि पुनः एक बार अनंत राम को पार्टी का टिकट देना चाहिए!