झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर यथोचित करवाई हेतू उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर यथोचित करवाई हेतू उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सरायकेला खरसावां समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे सप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम में आए लोगों से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया वहीं अन्य मामलों के निष्पदान हेतु उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, जेएआरडीसीएल सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत मां दुर्गा जाग्रति समिति द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने, बैंक सखी के लंबित वेतन भुगतान, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम सुधार करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

*=================================*