झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा शत प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा शत प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय सभागर में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आहूत किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम शत प्रतिशत विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संचालित कार्यों की समीक्षा कर रिपेयरिंग एवं नए निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं की डुप्लीकेसी पर विशेष ध्यान रखने तथा कार्यों में गुणवाता से किसी भी प्रकार की समझौता नहीं करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने वैसे सभी विद्यालय जिनमें शौचालय मरम्मती की आवश्यकता है के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण की मांग करनें के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की नियमित साफ सफाई तथा आवश्यकतानुसार तत्काल मरम्मती हो यह सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा क्रम में उपायुक्त जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित निर्माण कार्य में तेजी लाने, लक्ष्य निर्धारित कर हर घर नल जल योजना अंतर्गत गाँव की सर्टिफिकेशन करने, जल जीवन मिशन योजना से सभी विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्रों को जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गाँव के स्टार रेटिंग में वृद्धि लाने हेतू प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला क़ृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
*=================================*