झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सोनारी के श्री श्री सार्वजनिक कालीपूजा पंडाल में सैकड़ों लोगो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया

सोनारी के श्री श्री सार्वजनिक कालीपूजा पंडाल में सैकड़ों लोगो के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया

जमशेदपुर। सोनारी परदेशी पाड़ा ललन अखाड़ा मैदान में संस्थापक प्रदीप लाल के पहल पर बीते ग्यारह वर्षों से श्री श्री सार्वजनिक कालीपूजा का आयोजन विधि विधान के साथ किया जा रहा है। बीते दो वर्ष कोरोना काल के बाद इस साल पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंकर राव के नेतृत्व में भब्य काली पूजा का आयोजन किया गया। बीते तीन दिनों से मां काली की पूजा अर्चना कर सभी आशीर्वाद ग्रहण किया। आज महाभोग प्रसाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार, समाजसेवी विनोद राणा, वरिष्ट अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और शीतल कुमार शामिल हुए। पूजा कमिटी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर अतिथियों के द्वारा काली पूजा के अवसर पर महाभोग प्रसाद का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत हजारों लोगों ने पंडाल में महाप्रसाद ग्रहण किया। सभी ने मां से प्रार्थना कर परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की। इस अवसर पर सैकड़ों बस्ती वासियों ने पूजा पंडाल में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकर राव,निर्मल जांघेल संस्थापक प्रदीप लाल,टिंकू रजक,अनिल सिंह, शक्ति सिंह, कौशल सिंह, द्वावरिका सिंह( मुन्ना ),शीतल कुमार,सुजीत वर्मा, रिंकू मिश्रा, ज्ञान बाग, वरुण कुमार सिंह, अरुण कुमार,भूपेंद्र सिंह,विनोद सिंह जंघेल, अमरेंद्र सिंह जंघेल के आलावे अन्य का अहम भूमिका रही।