झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री काली पुजा कमिटी ठक्कर बापा क्लब धातकीडीह के द्वारा अल्टीमेट डांस कॉम्पिटिशन सीजन-2 का आयोजन किया गया

श्री श्री काली पुजा कमिटी ठक्कर बापा क्लब धातकीडीह के द्वारा अल्टीमेट डांस कॉम्पिटिशन सीजन-2 का आयोजन किया गया था जिसमें सामुहिक रुप से चिन्टू सिंह,राज कुमार सिंह पंकज सिंहा, दीपक कुमार मंगलम,शंकर राव कुन्दन सिंह, बादल मुखी एवं काली पुजा कमिटि अध्यक्ष सागर मुखी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
कमिटी के सदस्य इस प्रकार हैं-शंकर मुखी,संजय मुखी, गनेश मुखी,गुंजन मुखी,रंजन मुखी,शिवा मुखी,रवि मुखी,श्रवन मुखी,चंदन मुखी, बिजेन्द्र मुखी,विक्की सोना, धनेश्वर कुमार मुखी,शशि मुखी,साईबा मुखी,रुषतम मुखी,राकेश मुखी, सोलिया,बाबु मुखी,आकाश मुखी,रिपेन मुखी,बुदेश मुखी,ब्रजेश मुखी,मनीष मुखी,मंगला,निशान्त मुखी,

जमशेदपुर धातकीडीह मुखी बस्ती स्थित ठक्कर बापा मैदान में श्री श्री काली पूजा कमेटी एवं ठक्कर बापा क्लब के संयुक्त बैनर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अल्टीमेट डांस सीजन 2 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कुल चौबीस डांस टीमों ने हिस्सा लिया जमशेदपुर के अलावे घाटशिला मुसाबनी उड़ीसा कोल्हान के इस डांस प्रतियोगिता में अपनी कला का जोहर दिखाकर उपस्थित दर्शकों को मनमोहक मंत्रमुग्ध कर दिया इस डांस कंप्टीशन के जज दिल्ली से मिस्टर रजक जजिंग किया साथी मंच का संचालन लिटिल मास्टर ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता उत्तर पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह वर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह समाजसेवी शंकर रेड्डी जलवा नाइट के प्रोपराइटर बादल मुखी ठक्कर बापा क्लब के अध्यक्ष जेएसए के सदस्य सागर नाथ मुखी एवं केंद्रीय मुख्य समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया तदोपरांत आयोजन समितियों के द्वारा आए हुए अतिथियों का अपने हिंदू संस्कृति कृति रिवाज के साथ अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन व स्वागत किया गया कार्यक्रम का विधिवत संचालन शंभू मुखी डूंगरी ने किया स्वागत भाषण अध्यक्ष सागर नाथ मुखी ने दिया
डांस के विजेता टीम राउरकेला डांस ग्रुप उड़ीसा प्रथम पुरस्कार नगद दस हजार रुपए एवं ट्राफी दिया गया