झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समान अधिकार मंच द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत डी बी रोड चौक बागबेड़ा में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई

समान अधिकार मंच द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत डी बी रोड चौक बागबेड़ा में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई

जमशेदपुर – नुक्कड़ सभा का नेतृत्व योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने किया मुन्ना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार की स्थानीय नीति 1932 खतियान को न्यायालय और महामहिम राज्यपाल ने नकारा है सरकार झारखंड प्रदेश को गृह युद्ध में धकेलने को उतारू हैं समान अधिकार मंच नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गैर आदिवासी को जगाने का संकल्प लिया और कहा झारखंड सामान आधिकार मंच का कारवां चल पड़ा है स्थानीय नीति 15 नवंबर 2000 जब तक घोषित नहीं होगा तब तक अनवरत चलता रहेगा स्थानीय युवा शक्ति सतीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड के आवाम को आपस में लड़ा कर गृह युद्ध में धकेलने के लिए उतारू है, कांग्रेस के नेता धृतराष्ट्र की भूमिका में हैं 2024 के चुनावों में जेएमएम और कांग्रेस दोनों को धुल झारखंडी जनता सिखाएगी और उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने अपने संबोधन में कहा कि 15 नवंबर 2000 को जो लोग झारखंड में थे वह सभी झारखंडी और स्थानीय नीति के अंतर्गत आते हैं वर्तमान सरकार के मुखिया और उनके कुनबे को मुंहकी खानी पड़ेगी आदिवासी मतदाता को झूठे वादों से बेवकूफ बनाने और राज्य सरकार के पैसों को इस मद में जो खर्च किया जा रहा है बर्बाद कर रहा है, आज राज्य सरकार की स्थानीय नीति क्लीयर नहीं करने के कारण नियुक्तियां थम गई है आदिवासी और गैर आदिवासी सभी युवा छात्र आज सफर कर रहे हैं जो उनके कार्यकाल के करगुजारी के लिए उचित नहीं 2024 का चुनावों में कांग्रेस और जेएमएम दोनों को हासिए में जाना तय है अब चरण बद्ध आंदोलन होगा यह तय है संजय सिंह, राजेश कुमार झा, सुभाष राय, पवन कुमार, अशोक मिश्र, अर्जुन शर्मा, यू के शर्मा, पूर्व सैनिक मनोज सिंह सुरेश ठाकुर उपमुखिया, राज कुमार सिंह वार्ड सद्स्य, राकेश सिंह वार्ड सद्स्य, अभिषेक उपाध्याय वार्ड सद्स्य, भवनाथ सिंह वार्ड सद्स्य,दिनेश शाह, अंजय सिंह, उदय यादव, सहित सैंकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे