झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्क्रैप कारोबारी विक्की भालोटिया को दुर्गापुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर की पुलिस ने जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र रामटेकरी रोड निवासी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुर्गापुर के एक कारोबारी ने स्क्रैप की खरीद-बिक्री में डेढ़ करोब के चूना लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

विक्की भालोटिया स्क्रैप कारोबारी है। बंगाल पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो शिकायतकर्ता कारोबारी अंकित मित्तल से समझौते के प्रयास भी हुए, लेकिन रुपए वापस नहीं किए जाने पर पुलिस उसे बंगाल ले गई। जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया आरोपित पर रुपए के लेन-देन का आरोप है। बंगाल पुलिस उसे ट्रांजिक्ट रिमांड पर साथ ले गई है।

इधर, उसकी गिरफ्तारी से उसके सिंडिकेट से जुड़े कारोबारियों में खलबली है। जीएसटी घोटाले में भी उसका नाम सामने आया था। बंगाल के दुर्गापुर में आरोपित के खिलाफ दर्ज मामले को मैनेज करने के प्रयास होते रहे। जब बात नहीं बनी तो दुर्गापुर के कारोबारी ने आरोपित को पुलिस से गिरफ्तार करवाया। फर्जी दस्तावेज बनाने के भी आरोप उस पर है। विक्की के स्वजन और शुभचिंतक दुर्गापुर में डेरा जमाए हुए है। फिलहाल कारोबारियों के बीच मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।