

सरायकेला के दलभंगा ओपी अंतर्गत सियाडीह गांव के जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सरायकेला: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत सियाडीह गांव के जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सरायकेला के सियाडीह गांव के जंगल में कुछ लोग मवेशी चराने गये थे. इस दौरान झाड़ियों के बीच उनकी नजर एक शव पर पड़ी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि शव का आधा हिस्सा जला हुआ है. मृतक की उम्र करीब 25 साल के आसपास होगी. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले में कुचाई थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ममाले की जांच की जा रही है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के सभा हाल में देविका सिंह को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस( इंटक )के नेशनल प्रेसिडेंट बनने पर झारखण्ड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल एवं पूरी टीम के सदस्यों ने स्वागत किया
नशा मुक्त मानगो के लिए भाजपा नेता विकास सिंह मिले वरीय पुलिस अधीक्षक से
श्रावण माह के तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक