जमशेदपुर में दो दिनों में दो अज्ञात शव पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी है. पहला शव सोमवार को शहर के कदमा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था, जबकि मंगलवार को दूसरा शव सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.
जमशेदपुर: शहर में लगातार अज्ञात शव मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कदमा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया था, जबकि मंगलवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु इलाके में अज्ञात शव बरामद किया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बता दें कि सोमवार देर शाम को भी यहां एक युवक का शव बरामद किया गया था, जबकि दोबारा यहां पांच नंबर रोड के स्वर्णरेखा नदी के तट पर एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित फाइल फैक्ट्री के पास ये शव बरामद किया गया है. मृतक की उम्र करीब 35 साल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है
सम्बंधित समाचार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने शोक प्रकट किया
सात अप्रैल को होने वाली बैठक अब आठ अप्रैल को होगी.-सरयू राय
विद्यापति वार्षिक समारोह प्रचार प्रसार हेतु मिथिला रथ यात्रा शहर के कोने कोने में जाकर सभी मैथिल भाषा भाषियों सहित आमजन को समारोह का हकार देगा