झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिटी एसपी ने एफआईआर दर्ज कर दिये जांच के आदेश

सिटी एसपी ने एफआईआर दर्ज कर दिये जांच के आदेश

जमशेदपुर : तथाकथित अपने आप को ईसाई संत कहने वाले रवि सिंह पर भोले भाले हिंदू एंड सिख गरीब लोगों को पैसों का प्रलोभन एवं चमत्कार दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों द्वारा इसका जोरदार विरोध किया जा रहा था. इसी दौरान लगभग 3:00 बजे सिख समुदाय के लोगों में यह बात आग की तरह फैली कि कुछ सिखों को भी धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. सुनते ही सिख समुदाय खासकर नौजवान पीढ़ी टिनप्लेट नानक नगर पहुंची. इसी दौरान उन्हें समझाने के ख्याल से साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मंटू एवं मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. बात बिगड़ती देख पुलिस प्रशासन रवि सिंह एवं अन्य को गोलमुरी थाना ले आए. यहां अत्यधिक भीड़ होने पर पुलिस द्वारा हल्का लाठीचार्ज भी किया गया. इसी बीच खबर मिलने पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह भी गोलमुरी थाना पहुंचे. जहां काफी देर तक पुलिस पदाधिकारियों, आरक्षी उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, गोलमुरी थाना प्रभारी एवं सरदार शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, भगवान सिंह, मनजीत सिंह गिल, सतबीर सिंह सोमू एवं हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत होती रही. परंतु पुलिस प्रशासन का कहना था कि अपने उच्च अधिकारियों से बात कर भुक्तभोगी महिला के बयान पर एफ आई आर दर्ज करेंगे. दूसरी ओर लोगों का कहना था कि जब महिला स्वयं बयान दे रही है तो  प्राथमिकी क्यों नहीं होगा. इसी बीच सिटी एसपी गोलमुरी थाना पहुंचे और उन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं टिनप्लेट स्थित नानक नगर में लगाए गए शामियाना टेंट को हटाने का भरोसा दिलाया. इसकी जानकारी देने के लिए सिख समुदाय के सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सतवीर सिंह और अन्य ने सिख संगत को सिटी एसपी से हुई बातचीत का ब्यौरा सबको दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ और लोग वापस लौटे.