झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नमन ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नमन ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर  : देश प्रेम वीरता और त्याग की परिभाषा गढ़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी, भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले साहस, शौर्य व निर्भीकता के प्रतीक, प्रखर राष्ट्रभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन परिवार द्वारा कालीमाटी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

इस मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद को याद कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. आजाद को आजाद भारत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं था. इस अमर सेनानी के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा. अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चमकता आईना के सम्पादक जयप्रकाश राय ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद एक ऐसे क्रांतिवीर थे,जिनके नाम मात्र से ही अंग्रेजी हुकूमत कांपती थी.  वरिष्ठ पत्रकार सह नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह ने कहा कि – वीरता, साहस,निडरता की प्रतिमूर्ति थे माँ भारती के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद.