झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुकेश मित्तल उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण ने विजया जाधव भा.प्र.से. उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को पत्र लिखकर जिला समाहरणालय के अफसरों द्वारा आर.टी.आई. सक्रियतावादी एवं ब्लैकमेलरों के माध्यम से शहर के व्यापारियों के विरूद्ध शिकायत दायर कराकर भयादोहन करने के संबंध में जानकारी दी

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुकेश मित्तल
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण ने विजया जाधव भा.प्र.से.
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को पत्र लिखकर जिला समाहरणालय के अफसरों द्वारा आर.टी.आई. सक्रियतावादी एवं ब्लैकमेलरों के माध्यम से शहर के व्यापारियों के विरूद्ध शिकायत दायर कराकर भयादोहन करने के संबंध में जानकारी दी

जमशेदपुर – सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुकेश मित्तल ने पत्र के माध्यम से उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को अवगत कराया है कि हमारे सदस्यों से लगातार जानकारी एवं शिकायतें मिल रही है कि जिला समाहरणालय के अधिकारियों द्वारा आर.टी.आई. सक्रियतावादी एवं ब्लैकमेलरों के माध्यम से शहर के व्यापारियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराकर भयादोहन किया जा रहा है।

सरकारी अधिकारियों के द्वारा इस तरह के कृत्य को अंजाम देना व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों के लिये भी कतई उचित एवं बर्दाश्तयोग्य नहीं है। इससे व्यापारी भय के माहौल में अपना व्यापार सही से नहीं चला पायेंगे और सरकार को भी राजस्व को नुकसान होगा। सरकारी तंत्र जनता की सेवा और सुरक्षा के उद्देश्य से कार्य करता है, लेकिन इस तरह की कार्यपद्धति प्रशासन और सरकार की छवि लोगों में खराब बना रही है।

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनहित, व्यापारीहित एवं राजस्वहित में ऐसे अधिकारियों, आर.टी.आई. सक्रियतावादी एवं ब्लैकमेलरों की पहचान कर उन पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है पत्र की प्रतिलिपि अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार रांची, बन्ना गुप्ता मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार सरयू राय विधायक जमशेदपुर पूर्वी को दी है