झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पद्मश्री छूटनी महतो ने जिले मे डायन कुप्रथा हेतु चलाए जा रहे अभियान से उपायुक्त को कराया अवगत, कोलबीरा मे पेयजल समस्या को दूर करने को लेकर की गईं चर्चा

सरायकेला खरसावां – आगामी 17 मार्च 2023 को पोस्ट-मैट्रिक ई-कल्याण छात्रवृति के आवेदन की अंतिम तिथि है। इस आलोक मे राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा आज संबंधित सभी अधिकारियों को सभी पेंडिंग जाति/ आवासीय तथा अन्य प्रमाण पत्रों के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किया गया है। ताकि किसी छात्र को आवेदन में असुविधा नहीं हो।
*======================================*
*==================================*****
पद्मश्री छूटनी महतो ने जिले मे डायन कुप्रथा हेतु चलाए जा रहे अभियान से उपायुक्त को कराया अवगत, कोलबीरा मे पेयजल समस्या को दूर करने को लेकर की गईं चर्चा

सरायकेला खरसावां- आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी समहरणालय पहुँचे। जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया।बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, मुड़िया गाँव मे इंडस्ट्री द्वारा फ़ैल रहे प्रदूषण को नियत्रित करने, राशनकार्ड मे नाम जोड़ने, कोलबीरा गाँव मे पेयजल सुविधा (चपाकल स्थापित करने) समेत कई मामले आए।

आयोजित जनता दरबार में पद्मश्री छूटनी महतो उपस्थित हुई, सर्व प्रथम उन्हीने डायन कुप्रथा को रोकने तथा पीड़ित महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु किए जा रहे कार्य तथा प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त को अवगत कराया। इसके पाश्चात्य उन्होंने कोलबीरा गाँव/टोला मे पेयजल सुविधा (चपाकल) स्थापित करने सम्बन्धित मामले से अवगत कराया जिस पर उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को नियमानुसार उक्त मामले में यथाशीघ्र त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित क़र पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। वहीं मुड़िया गाँव में इंडस्ट्रियल प्रदूषण सम्बन्धित मामले में सम्बन्धित पदाधिकारी को यथाशीघ्र जाँच क़र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
*====================================***