झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा प्रधानमंत्री के द्वारा कही गई ‘‘मन की बात’’ को बूथ संख्या 191 और 192 के बूथ समिति सदस्यों के साथ सुना गया।

लखीसराय,अजय कुमार। विधानसभा प्रधान कार्यालय, लखीसराय में मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री के द्वारा कही गई ‘‘मन की बात’’ को बूथ संख्या 191 और 192 के बूथ समिति सदस्यों के साथ सुना गया।

‘‘मन की बात’’ में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बच्चों के प्रिय वस्तु खिलौना के निर्माण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर खिलौने के कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बेहद कम है, खिलौने निर्माण की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।

मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने में स्वरोजगार का रास्ता धीरे-धीरे विस्तृत होते जा रहा है। युवाओं के लिए यह वक्त चुनौति स्वीकार कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित होना होगा। स्वरोजगार के माध्यम से युवा रोजगार पाने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन सकेगा। आत्मनिर्भर बनने से ही भारत को आर्थिक आजादी मिलेगी और 21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत बनकर देश पूर्ण आजाद होगा।

आज लखीसराय भाजपा के समर्पित, कुशल, व्यवहारिक एवं कर्मठ कार्यकत्र्ता स्व0 धीरज कुमार जी के दुसरे पूण्यतिथि पर मंत्री ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि धीरज जी का असमय जाना लखीसराय भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। कार्यकत्ताओं संगठित रखने की कला में माहिर धीरज जी की कमी हम सबों को सदैव महसूस होती रहेगी। श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो0 देवानंद साहू लखीसराय विधानसभा प्रभारी सुनील सेवक , भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम मंडल , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक वं आईटी सेल के जिला संयोजक आलोक राज सहित कई वरीय कार्यकत्र्ता थें।

जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत आज तकरीबन डेढ़ दर्जन आवेदन आम जन के द्वारा माननीय मंत्री जी को दिया गया, जिसमें विशेषकर आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता, गली-नली का निर्माण, जमीन संबन्धित एवं स्वच्छताग्रहि संघ के आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर माननीय मंत्री जी ने संबन्धित विभाग को पत्र लिखने एवं संबन्धित पदाधिकारियों को निदेश दिया।