झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम जिला कमेटी लखीसराय का रविवार को बैठक

लखीसराय विधानसभा में चुनाव लराने का फैसला लिया तथा उम्मीदवार के रूप में कॉमरेड मोती शाह का नाम जिला कमेटी ने तय करके राज्य कमेटी को भेजा

लखीसराय,अजय कुमार। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम जिला कमेटी लखीसराय के तत्वावधान में रविवार को नया बाजार स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का संचालन कॉमरेड प्रेम कुमार के द्वारा किया गया पार्टी ने प्रमुख एजेंडे पर चर्चा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सहमति दर्ज की । बैठक में करो ना वायरस के कारण कॉमरेड सत्य नारायण सिंह एवं सुनील सिंह और ब्रह्म देव मंडल तथा राज्य एवं देश के अंदर जिनका निधन करो ना काल में हुआ सब के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही गलवान में भारतीय सैनिकों के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया गया। पार्टी ने आगामी विधानसभा का चुनाव को लेकर पार्टी को सर्वसम्मति से फैसला लिया कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र 168 में पिछले 2 चुनाव 2010 तथा 2015 में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी वाममोर्चा के सहयोग से लड़ा था। जिसके तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कामरेड मोती सा को उम्मीदवार बनाया गया था। इस कारण पार्टी ने लखीसराय विधानसभा में चुनाव लगाने का फैसला लिया तथा उम्मीदवार के रूप में कॉमरेड मोती शाह का नाम जिला कमेटी ने तय करके राज्य कमेटी को भेजा है चुनाव अभियान तेज कर दी गई है। और पूरी ताकत लगाने का फैसला लिया गया बूथ कमेटी का निर्णय शाखा का विस्तार एवं जनसंपर्क का तेज करने का फैसला लिया गया । इस बैठक में रोशन कुमार सिंह एसएफआई राज्य उपाध्यक्ष शंकर राम रणधीर कुमार अमरत्य सेन श्री नारायण ठाकुर अरुण यादव अरुण वर्मा योगेंद्र यादव रामदयाल शाह आदि उपस्थित थे।