जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में किसी से हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक कुत्ते की मौत हो गई.
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकवादियों ने शुक्रवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर शिविर में ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा और इसमें एक कुत्ता मारा गया.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ