झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शराब विक्रेताओं को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य foscos.fssai.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

शराब विक्रेताओं को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य foscos.fssai.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट 2006 एवं फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड (Alcoholic beverages) रेगुलेशन 2018, 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी है। इसके तहत सभी शराब विक्रेताओं को फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है । खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत शराब को पेय पदार्थ माना है। ऐसे में शराब दुकानदारों को फूड लाइसेंस लेना जरूरी है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी शराब दुकानदार फूड लाइसेंस लेना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा FSS Act 2006 की धारा 63 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
*=============================*
*महत्वपूर्ण सूचना*

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।